सपना चौधरी ने परिवार सहित रामनगर में मनाया अपना जन्मदिन.

नैनीताल: मशहूर डांसर सपना चौधरी अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिवार सहित रामनगर में पहुंची. यहां उन्होंने जमकर धमाल मचाया. मंगलवार की रात जन्मदिन मनाने के बाद वह बुधवार की सुबह ही यहां से निकल गई. सपना ने यहां फिर से आने का वादा किया है. डांसर सपना चौधरी मंगलवार की शाम को रामनगर पहुंची थीं. यहां सपना बकराकोट स्थित ब्राइस केप्स रिजोर्ट में ठहरीं थीं.
यहां रामनगर के सिंगर एवं कार्यक्रम प्रायोजक अरहान जैश ने सपना के जन्मदिन के कार्यक्रम की पहले से तैयारी की हुई थी. अरहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 सितंबर को सपना चौधरी का जन्मदिन था. इसी के चलते रात करीब 12 बजे रिजोर्ट में सपना का शानदार तरह से जन्मदिन मनाया गया. जन्मदिन में सपना के परिवार के लोग भी शामिल थे. इस दौरान सपना चौधरी ने भी ‘पल-पल, तेरी याद सतावे से’ सहित कई गाने गाए, जिन्हें सुनकर रिजोर्ट में आए पर्यटक बेहद खुश दिखाई दिए. रात में जन्मदिन मनाने के बाद सपना चौधरी बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गई. अरहान जैश के अनुसार सपना चौधरी ने फिर से रामनगर आने का वादा किया है.

टिप्पणियाँ