Breaking
Naini News

कालाढूंगी: प्रत्याशी के अपरहण का उड़ा हल्ला. प्रत्याशी खुद पहुंचा ब्लॉक

कालाढूंगी: विकास खंड कोटाबाग के तल्ला बगड़ मल्ला बगड़ क्षेत्र पंचायत सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी लाल सिंह के अपहरण की सूचना से कालाढूंगी पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कई जगह पर तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. शनिवार को दिन के समय लाल सिंह खुद ही ब्लॉक कार्यालय पहुंच गया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
कोटाबाग के तल्ला बगड़ मल्ला बगड़ क्षेत्र पंचायत की सीट से रवि कन्याल, भाष्कर मेहरा और लाल सिंह बिष्ट ने नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद शुक्रवार की शाम लाल सिंह बिष्ट के भाई राम सिंह ने कालाढूंगी पुलिस को लिखित सूचना देकर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष तारा नेगी, पृथ्वीपाल सिंह एवं अमीर चंद्र पर अपने भाई लाल सिंह बिष्ट का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी. पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया और लाल सिंह की तलाश शुरू कर दी. लेकिन लाल सिंह शनिवार को दिन के समय खुद ही ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गया. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि लाल सिंह ने अपनी रिश्तेदारी में गए होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया था.
« Newer Older »