हरीश रावत के स्टिंग मामले की पैरवी के लिए कपिल सिब्बल पहुंचे उत्तराखंड. सुनवाई आज

उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत के स्टिंग प्रकरण की सुनवाई के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल नैनीताल पहुंचे हैं. आज वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में हरीश रावत की तरफ से पैरवी करेंगे. रविवार दोपहर को कपिल सिब्बल पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

कपिल सिब्बल ने कहा कि यह सिर्फ दबाव बनाने के लिए मामले को तूल दिया जा रहा है. इस मामले में जल्द ही सब साफ हो जाएगा. आपको बता दें कि 2016 में एक निजी चैनल पर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक स्टिंग दिखाया गया था. इस स्टिंग में हरीश रावत अपनी सरकार बचाने के लिए विधायकों से सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया था. हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्हें खुद को निर्दोष साबित करने का पूरा मौका मिलना चाहिए. रावत ने कहा कि केंद्र सरकार का सीबीआई पर इतना दबाव है कि वह विपक्ष को बिना अपना पक्ष रखने का मौका दिए बिना दोषी सिद्ध करने पर उतारू है.

टिप्पणियाँ