चलती कार पर झपटा तेंदुआ. कार सवार के छूटे पसीने, काफी देर तक बोनट पर बैठा रहा तेंदुआ.

रविवार की शाम गंगोलीहाट हाईडिल में कार्यरत व्यालकटिया निवासी दिनेश सिंह कार से अपने घर व्यालकटिया जा रहे थे. अचानक रास्ते में एक तेंदुआ कार पर झपट पड़ा. तेंदुए के कार पर झपटने से दिनेश सिंह बुरी तरह सहम गए और उन्होंने कार को रोक दिया. कार के रुकते ही तेंदुआ बोनट पर जाकर बैठ गया. काफी देर तक तेंदुआ कार के बोनट पर बैठा रहा.
तेंदुए की दहशत से दिनेश इतना डर गए कि कुछ पल के लिए तो दिनेश को कुछ समझ में ही नहीं आया. थोड़ी देर बाद दिनेश ने कार बैक की. जिसके बाद तेंदुए ने सड़क के उस पार छलांग लगाई और जंगल की ओर चला गया. काफी देर तक दिनेश आगे नहीं बड़े. पीछे से दूसरा वाहन आने के बाद ही दिनेश आगे जाने की हिम्मत जुटा सके. ग्रामीणों के अनुसार शाम ढलते ही व्यालकटिया क्षेत्र में तेंदुआ नजर आने लगता है. ग्रामीण निर्मल सिंह, धाम सिंह, हेमंत सिंह ने वन विभाग से मांग की है कि शीघ्र ही तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा जगाया जाए.

टिप्पणियाँ