प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने चोर समझ कर बुरी तरह पीटा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

रुड़की: परिजनों की गैरमौजूदगी में प्रेमिका के घर पर मिलने के लिए प्रेमी उसके घर पहुंचा. लेकिन ऐसा करना उसे भारी पड़ गया. प्रेमिका के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने युवक को चोर समझकर बुरी तरह पीट दिया जिससे कि वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को पुलिस ने गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट करने वालों को पुलिस चिह्नित कर रही है.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शनिवार की रात प्रेमिका ने प्रेमी को कॉल कर बताया कि उसके परिजन घर से बाहर गए हुए हैं. जिसके बाद प्रेमी रात में ही प्रेमिका के घर पर मिलने के लिए पहुंच गया. इसी बीच अचानक युवती के परिजन भी वापस घर लौट आए और उनकी नजर घर में घुसते हुए अनजान युवक पर पड़ी. अनजान युवक को घर में घुसता देख युवती के परिजनों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर युवक घबरा गया और भागने लगा. इस बीच आसपास के लोग भी युवक के पीछे उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. कुछ दूर भागने पर ही लोगों ने युवक को पकड़ लिया जिसके बाद उसे चोर समझकर बुरी पीट दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक को चोर समझकर लोगों ने बुरी तरह पीट दिया. अगर इस मामले में युवक की ओर से तहरीर आती है तो मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ