कालाढूंगी बौर नदी के पास अज्ञात महिला का शव बरामद. बेरहमी से की गई है हत्या

कालाढूंगी थाना क्षेत्र में और नदी के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को बेरहमी से मारा गया है. महिला का लहूलुहान शव मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा शव के एक दिन पुराना होने की संभावना जताई जा रही है. करीब 30 वर्षीय महिला के पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया है.
महिला की गर्दन पर भी चाकू से कई वार भी किए गए हैं. पहचान छुपाने के लिए महिला के चेहरे को पत्थरों से कुचला गया है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला के दाहिने हाथ में ओम गुदा हुआ है. महिला ने चूड़ियां भी पहनीं हुई हैं. पुलिस को मौके से चप्पलें भी बरामद हुई हैं. शव मिलने की सूचना मिलने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा और एसपी अमित श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात शव मिलने की जानकारी आसपास के थानों को  दे दी है. फिलहाल शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है. पुलिस द्वारा मृतक महिला की पहचान के लिए जांच की जा रही है. जिस जगह महिला का शव मिला है उससे कुछ ही दूरी पर आबादी वाला इलाका है. इसके बावजूद भी महिला को कातिलों द्वारा बेरहमी से मारा गया है. कातिलों ने महिला का सिर बुरी तरह से कुचला दिया और धारदार हथियार से पेट फाड़ा हुआ है.

टिप्पणियाँ