Breaking
Naini News

शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी. 10 महीने की बच्ची सहित चार की मौत

उत्तराखंड में कीर्तिनगर-सिल्काखाल मोटर मार्ग पर मंगलवार शाम लगभग सवा आठ बजे उलाणा के समीप अनियंत्रित होकर एक कार खाई में गिर पड़ी. इस भयानक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कार चालक की पत्नी और उसकी साली की 10 माह की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक और साली ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
इस घटना में एकमात्र सुरक्षित बचे कार चालक के बेटे को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना का शिकार हुआ यह परिवार सरकासैंण से शादी में शामिल होकर अपने गांव बंदासा वापस लौट रहा था. तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर नीचे खाई में लुढ़क गई. स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना पर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने एसडीआरएफ और कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस को मौके पर जाने को कहा. कोतवाल कीर्तिनगर जवाहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में चालक सुनील शाह (33) पुत्र सुरजन सिंह निवासी बंदासा गांव कीर्तिनगर सहित उनका परिवार और रिश्तेदार सवार थे. कार चालक सुनील की पत्नी कोमल (28) और उसकी साली पूनम की बेटी अंशिका (10 माह) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटनास्थल में घायल मिले सुनील, बेटे साहिल (8 साल) और साली पूनम (26) पत्नी संजय को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. श्रीकोट चौकी के एसआई पीएस बुटोला ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील और पूनम ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. जबकि सुनील के बेटे साहिल का उपचार चल रहा है.
« Newer Older »