तस्करों ने सागौन के पेड़ काटे. वन विभाग की टीम देख सामान छोड़ कर भागे.

चोरगलिया: हल्द्वानी वन प्रभाग के जंगलों में बेखौफ तस्कर सागौन के पेड़ काट रहे हैं. शनिवार की रात करीब 12 बजे तस्करों ने छकाता रेंज के अंतर्गत हल्द्वानी-चोरगलिया मुख्य मार्ग से महज 500 मीटर अंदर डोल पोखरा कंपार्ट नंबर आठ में सागौन के 5 हरे पेड़ काट दिए. आरक्षित वन क्षेत्र में तस्करों ने दिन में मजदूरों से झाड़ी का कटवाई और फिर रात में सागौन के पांच हरे पेड़ों पर आरा चला दिया. तस्कर पेड़ों के 6 फुट लंबे 28 गिल्टे बनाकर बड़े वाहन में ले जाने की तैयारी में थे. लेकिन पेड़ गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के गश्ती दल को देखकर तस्कर मौके से भाग गए.
तस्कर मौके पर बिना नंबर की बजाज प्लेटिना बाइक, इलेक्ट्रिक कटर मशीन सहित दो आरे और दो कारतूस छोड़ कर भाग गए जिन्हें गश्ती दल ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं सूचना मिलने पर छकाता रेंज की वन क्षेत्राधिकारी शालिनी जोशी ने रविवार की सुबह मौके का मुआयना किया. हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त दल को मौके से सागौन के गिल्टे, तस्करों की बाइक, आरे, कारतूस और कटर मशीन बरामद हुई है. बाइक के चेसिस नंबर के आधार पर बाइक के मालिक का पता लगाया जाएगा. आपको बता दें कि दो माह पहले भी हल्द्वानी वन प्रभाग के नंदौर रेंज में सैला वन क्षेत्र से सागौन के गिल्टों से भरी महेंद्रा वाहन को पकड़ा गया था. गश्ती दल में फारेस्टर धरम पाल टम्टा सहित फारेस्ट गार्ड हेम चंद्र पंत, विवेक कुनियाल आदि मौजूद थे.

टिप्पणियाँ