हल्द्वानी: ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचला.

मुखानी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आने से 11वीं में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. तीन महीने पहले ही यह युवक चंपावत से हल्द्वानी अपनी बुआ के घर पढ़ाई करने के लिए आया था. छात्र के बुआ के बेटे की तहरीर पर कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मूल रूप से चंपावत के धड़ाबिष्ट गांव निवासी 16 वर्षीय नीरज बोरा पुत्र सुधीर सिंह बोरा पढ़ाई के लिए चार महीने पहले लोहरियासाल तल्ला निवासी अपनी बुआ दीपा रावत के घर पर आया था.
हरगोविंद सुयाल स्कूल में नीरज ने 11वीं में दाखिला लिया. नीरज सोमवार की शाम मुखानी स्थित एक कांप्लेक्स में ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. गैस गोदाम रोड पर स्थित आटा चक्की के पास सेंट्रल हास्पिटल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने नीरज को टक्कर मार दी जिससे नीरज बुरी तरह घायल हो गया. स्कार्पियो चालक करन ठाकुर हिमालया फार्म अब्दुल्ला भवन बरेली रोड निवासी नीरज को लेकर पास ही के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान नीरज की मौत हो गई. मंगलवार को नीरज की बुआ के बेटे अमित रावत ने मुखानी चौकी में पुलिस को तहरीर सौंपी. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा करन ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नीरज दो भाइयों में छोटा था.

टिप्पणियाँ