दो माह में पांच लाख रुपए से अधिक की पेरासिटामोल बिकी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: डेंगू के प्रकोप के चलते दवाओं की मांग भी काफी बढ़ गई है. हल्द्वानी में दो माह के भीतर पांच सौ मेडिकल स्टोर से दस लाख रुपये के पैरासिटामॉल बिक गई. जबकि पचास हजार रुपये से अधिक के थर्मामीटर बिक गए हैं.
हल्द्वानी शहर में करीब पांच सौ मेडिकल स्टोर मौजूद हैं. एक मेडिकल स्टोर से लगभग 100 से 150 टैबलेट पैरासिटामॉल की प्रतिदिन बिकी. 650 मिली ग्राम की पैरासिटामॉल की कीमत दो रुपये प्रति टैबलेट है. डेंगू बुखार के साथ ही थर्मामीटर की डिमांड भी अचानक बढ़ती नजर आई. पैरासिटामॉल के आईवी फ्लयूड 12 लाख रुपये तक के बिक गए. दो माह के भीतर ही सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में 48 हजार पैरासिटामॉल टैबलेट की खपत ओपीडी और आईपीडी मरीजों पर हुई. इसके साथ ही बेस अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों को एक दिन में 80 लीटर पैरासिटामॉल का फ्लयूड लगया गया. 52 दिनों में 4,160 लीटर पैरासिटामॉल का फ्लयूड लगाया जा चुका है. आपको बता दें कि बेस अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों को भी निशुल्क दवा दी जाती है. दूसरी तरफ सुशीला तिवारी अस्पताल में दो दिन में 10 हजार पैरासिटामॉल की टैबलेट खप गई. जबकि लगभग 18 हजार लीटर पैरासिटामॉल फ्लयूड की खपत भर्ती मरीजों पर हुई.

टिप्पणियाँ