हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रहे एक कार चालक को भीमताल तक युवक और युवती को लिफ्ट देना महंगा पड़ गया. रास्ते में किराए के पैसे मांगने पर युवक ने कार चालक को पीटने लगा. चालक के मौके से भागने पर युवक और युवती कार लेकर फरार हो गए. घटनास्थल से चार किमी दूर यह कार खेत में पड़ी मिली. लेकिन युवक-युवती का पता नहीं चला है कि वे कहां गए.
भवाली कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार रात एक बजे आल्टो कार (यूके 02 2688) चालक अमन कुमार (19) निवासी घिंघरतोला बागेश्वर हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रहा था. इसी बीच हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक युवक-युवती ने भीमताल से एक किमी आगे तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी. भीमताल पहुंचने पर युवक ने थोड़ा और आगे जाने की बात कही और कार भीमताल डोब ल्वेशाल में रोक ली. कार चालक के पैसे मांगने पर युवक हाथापाई करने लगा. जिसके बाद चालक ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. इसका फायदा उठाते हुए युवक कार लेकर युवती के साथ वहां से फरार हो गया. चालक ने घटना की जानकारी भीमताल पुलिस को दी. बुधवार की सुबह घटनास्थल से करीब चार किमी दूर फरसौली रोडवेज कार्यशाला के कार पास खेत में गिरी मिली. भवाली कोतवाली एसएसआई मनवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक का पर्स, चाबी और सभी दस्तावेज कार में ही मौजूद थे. फिलहाल पुलिस फरार युवक-युवती की तलाश कर रही है.
भवाली कोतवाली पुलिस के अनुसार मंगलवार रात एक बजे आल्टो कार (यूके 02 2688) चालक अमन कुमार (19) निवासी घिंघरतोला बागेश्वर हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर जा रहा था. इसी बीच हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन के पास एक युवक-युवती ने भीमताल से एक किमी आगे तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी. भीमताल पहुंचने पर युवक ने थोड़ा और आगे जाने की बात कही और कार भीमताल डोब ल्वेशाल में रोक ली. कार चालक के पैसे मांगने पर युवक हाथापाई करने लगा. जिसके बाद चालक ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई. इसका फायदा उठाते हुए युवक कार लेकर युवती के साथ वहां से फरार हो गया. चालक ने घटना की जानकारी भीमताल पुलिस को दी. बुधवार की सुबह घटनास्थल से करीब चार किमी दूर फरसौली रोडवेज कार्यशाला के कार पास खेत में गिरी मिली. भवाली कोतवाली एसएसआई मनवर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक का पर्स, चाबी और सभी दस्तावेज कार में ही मौजूद थे. फिलहाल पुलिस फरार युवक-युवती की तलाश कर रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.