तीन हजार के लिए कर दी दोस्त की हत्या. लाश ठिकाने लगाने के बाद घूमने निकाल गया आरोपी. गिरफ़्तार

हल्द्वानी: तीन हजार रुपये की उधारी के लिए सुमित की निर्ममता से हत्या करने वाले छत्रपाल के मन में वारदात के बाद न किसी तरह का न अफसोस देखने को मिला और न कोई डर. कत्ल करने के बाद आरोपी ने सुमित की लाश को ठिकाने लगाया और उसी का टेंपो लेकर शहर में कई जगह घूमने के लिए निकल गया. लेकिन सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
सुमित हत्याकांड का आरोपी छत्रपाल नशे का इतना आदि हो चुका था कि नशे का खर्च पूरा करने के लिए वह चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. सुमित की हत्या वाले दिन भी छत्रपाल ने सुमित के साथ जमकर शराब पीने के बाद उसकी हत्या कर दी और नशे की हालत में ही उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया. इसके बाद भी छत्रपाल के मन में घटना को लेकर किसी तरह का कोई अफसोस नहीं हुआ और वह सुमित का टेंपो लेकर शहर भर में घूमता रहा. हत्यारोपी छत्रपाल टेंपो लेकर पहले बनभुलपूरा लाइन नंबर आठ और नौ में घूमा और फिर रेलवे स्टेशन के आसपास देर रात तक घूमने के बाद टेंपो के साथ ही वापस घर लौट आया. बनभुलपूरा थाना पुलिस ने जब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तब मामले का खुलासा हुआ. आखिरकार पुलिस ने क्षेत्र के लोगों की मदद से छत्रपाल की तस्दीक कर उसे दबोच लिया. बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा छत्रपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

टिप्पणियाँ