हल्द्वानी: एमबीए की पढ़ाई करने के बाद शराब तस्करी करने लगा अनिल गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: बनभुलपूरा थाना पुलिस ने हरियाणा ब्रांड शराब के साथ ग्राम सैमली थाना अस्मोली जिला संभल (यूपी) निवासी अनिल कुमार, ग्राम दानाशाही की मिलक थाना मझोला जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी रणजीत सिंह और थाना मझोला जिला मुरादाबाद (यूपी) निवासी अंकुर चौधरी को हिरासत में लिया है. यह तीनों हरियाणा से शराब की खेप लेकर पंचायत चुनाव के लिए खैरना जा रहे थे. इन आरोपियों में से अनिल कुमार देहरादून से एमबीए की पढ़ाई कर चुका है.
शुक्रवार की सुबह बनभुलपूरा थाना पुलिस को हल्द्वानी गौलापार के रास्ते पहाड़ की ओर अवैध रूप से शराब ले जाने की जानकारी मिली. सूचना मिलने पर बनभुलपूरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने टीम के साथ गौलापार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. तलाशी के दौरान गौला पुल के पास एक स्विफ्ट कार से पुलिस को तीस पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई. पुलिस ने कार सवार अनिल कुमार, रणजीत सिंह और अंकुर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपी युवक हरियाणा से शराब की खेप लाकर उसे खैरना गांव में ले जा रहे थे. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए शराब मंगाई गई थी. तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है. एसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि शराब तस्करी में पकड़ा गया अनिल कुमार देहरादून से एमबीए की पढ़ाई कर चुका है. जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक फोन पर शराब की डिमांड लेकर सप्लाई पहुंचाते थे. पुलिस द्वारा उनकी कार को भी सीज कर लिया गया है. शराब की डिमांड देने वाले का पता लगाने के लिए खैरना पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है.

टिप्पणियाँ