23 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया तस्कर.

रामनगर: वाहन चेकिंग के दौरान गर्जिया पुलिस ने अलीगंज, बुढ़ानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी सत्येंद्र कश्यप को 23 किलो गांजे के साथ पकड़ा है. गर्जिया पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नयाल पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान मोहान की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया.
पुलिस कर्मियों ने उसे रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद दोनों बैगों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह काफी लंबे समय से पर्वतीय क्षेत्र से गांजा लाकर महंगे दामों पर मैदानी क्षेत्रों में बेचने का काम करता है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

टिप्पणियाँ