सहेली ने उड़ाए युवती के जेवर. युवती ने प्लान बना कर पकड़ा रंगे हाथ. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्दूचौड़: बच्ची धर्मा हल्दूचौड़ की एक युवती को शादी से पहले सहेली को जेवरात दिखाने के लिए बुलाना भारी पड़ गया. उसकी सहेली ने जेवरात देखने के बहाने कुछ जेवरात चोरी कर लिए. युवती ने शक होने पर कमरे में सीसी टीवी कैमरे लगवाए और सहेली को फिर से बुलाया इस बार युवती की दोस्त जेवरात चोरी करते हुए पकड़ी गई. जिसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस के पूछताछ करने पर उसने अंगूठी लेना कबूल लिया. पुलिस अब उसके कमरे की तलाशी लेने के लिए रुद्रपुर गई है.
हल्दूचौड़ क्षेत्र के बच्ची धर्मा निवासी युवती रुद्रपुर स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम करती है. युवती के साथ काशीपुर निवासी दूसरे समुदाय की युवती भी काम करती है, जो की रुद्रपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती है. दोनों ही युवतियों के बीच गहरी दोस्ती है. दिसंबर में बच्ची धर्मा निवासी युवती की शादी होनी है. इस पर धनतेरस के दिन उसने काशीपुर निवासी अपनी सहेली को शादी के लिए बनाए जेवर दिखाने के लिए घर बुलाया. सहेली के जाने के बाद युवती को कुछ जेवर कम लगे. अपनी सहेली पर शक होने पर उसने कमरे में सीसी टीवी लगाए और अपनी सहेली को दोबारा घर पर बुलाया, जिसमें वह जेवरात चोरी करती हुई दिखाई दी. इस पर युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के काशीपुर निवासी युवती से पूछताछ करने पर उसने जेवरात लेने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस उसके रुद्रपुर स्थित कमरे और काशीपुर स्थित घर पर तलाशी लेने के लिए रवाना हो गई है. उपाध्याय कोतवाल लालकुआं योगेश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ