अल्मोड़ा के आसमान में दिखा अद्भुत नजारा. आसमान से गुजरे 60 उपग्रह.

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के आसमान में मंगलवार की शाम अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस अद्भुत नजारे को देख कर ऐसा लग रहा था मानो आसमान में कोई ट्रेन चल रही हो. बाद में पता चला है कि सोमवार को अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में प्रमुख प्राइवेट कंपनी स्पेस- एक्स ने फ्लोरिडा से 60 उपग्रहों का समूह स्टारलिंक प्रेक्षित किए हैं. मंगलवार की शाम यही उपग्रह अल्मोड़ा शहर के ऊपर से गुजरे. आपको बता दें कि स्टारलिंक कई छोटे-छोटे उपग्रहों का समूह है.
यह उपग्रह समूह पृथ्वी की निचली कक्षा में करीब 350 किलोमीटर की ऊंचाई में परिक्रमा करेगा. स्पेस एक्स ने इन उपग्रहों का निर्माण बेहतर और हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा के लिए किया है. अंतरिक्ष विज्ञानी राकेश बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उपग्रहों का यह समूह मंगलवार की शाम 5:56 से 6:00 बजे तक अल्मोड़ा के आकाश पर दिखाई दिया. उपग्रहों का यह समूह आकाश में देखने पर यह एक ट्रेन की तरह दिखाई दे रहा था. जानकारी के अनुसार वर्तमान में इसमें 60 उपग्रह है जोकि निकट भविष्य में 12,000 उपग्रहों का एक विशाल समूह होगा. अल्मोड़ा में कई लोगों ने इस नजारे को देखा. इस नजारे को आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने भी देखने की पुष्टि की.

टिप्पणियाँ