नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने शासकीय और अशासकीय श्रेणी से स्नातक स्तर की कक्षाएं संचालित होने वाले सभी महाविद्यालयों में इसी शिक्षा सत्र से सेमेस्टर प्रणाली खत्म करने का फैसला लिया है. इन सभी महाविद्यालयों में वार्षिक प्रणाली लागू कर दी गई है. कुलपति प्रो.केएस राना की अध्यक्षता में सोमवार को विवि के प्रशासनिक भवन में हुई परीक्षा समिति की बैठक में विवि से जुड़े मंडलभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों और उनके प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.संजय पंत ने कहा कि सभी शासकीय/अशासकीय स्नातक स्तर के महाविद्यालयों (जिनमें केवल स्नातक कक्षाएं संचालित की जाती हैं) में वर्तमान सत्र से 14 नवंबर 2019 के शासनादेश के अनुपालन में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त किया गया है. अब वहां वार्षिक प्रणाली लागू की जाएगी. उनके द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर से पूर्व में ही इस संबंध में तैयारी करते हुए पाठ्य-समिति के माध्यम से वार्षिक प्रणाली के लिए पाठ्यक्रम तैयार करा लिया गया है. मार्च-2020 में वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं होगी. बैठक में सहायक परीक्षा नियंत्रक डा.रितेश साह एवं डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो.एलएम जोशी सहित विभिन्न डिग्री कालेजों के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.संजय पंत ने कहा कि सभी शासकीय/अशासकीय स्नातक स्तर के महाविद्यालयों (जिनमें केवल स्नातक कक्षाएं संचालित की जाती हैं) में वर्तमान सत्र से 14 नवंबर 2019 के शासनादेश के अनुपालन में सेमेस्टर प्रणाली को समाप्त किया गया है. अब वहां वार्षिक प्रणाली लागू की जाएगी. उनके द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर से पूर्व में ही इस संबंध में तैयारी करते हुए पाठ्य-समिति के माध्यम से वार्षिक प्रणाली के लिए पाठ्यक्रम तैयार करा लिया गया है. मार्च-2020 में वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं होगी. बैठक में सहायक परीक्षा नियंत्रक डा.रितेश साह एवं डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो.एलएम जोशी सहित विभिन्न डिग्री कालेजों के प्राचार्य व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.