हावड़ा एक्सप्रेस के कोच में आग लगाने वाला था युवक. पहले भी लगा चुका है आग. वजह जान कर हर कोई हो रहा है हैरान.

बुधवार के दिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर के कोच में आगजनी की वारदात हुई थी जिसे टिहरी गढ़वाल के एक युवक ने अंजाम दिया था. यह युवक गुरुवार को हावड़ा एक्सप्रेस के कोच में भी आग लगाने वाला था. लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. गिरफ्त में आने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने वारदात की जो वजह बताई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 35 वर्ष के इस युवक की मानसिक हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है. आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को हावड़ा एक्सप्रेस में आगजनी की घटना को अंजाम देने से पहले ही युवक को धर दबोच लिया.
खुफिया एजेंसियां भी दिन भर आरोपी से कई पहलूओं पर पूछताछ करने में जुटी रही. हरिद्वार रेलवे स्टेशन कैंपस में आरपीएफ के थाने में एएसपी रेलवे मनोज कत्याल द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि उसका आईडी कार्ड न बनाए जाने से खफा हो कर इस युवक ने कोच में आग लगाई थी. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज में एक संदिग्ध युवक दिखाई दे रहा था. चेकिंग के दौरान बृहस्पतिवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर पहुंची हांवड़ा एक्सप्रेस में सीट फाड़ रहे एक युवक को जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्त में ले लिया. युवक के कब्जे से पेट्रोल की शीशी, माचिस और एक ब्लेड भी बरामद हुआ.
पकड़े गए युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई जिसमें युवक ने अपना नाम गोविंद सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी ग्राम माजपा थौलधार प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल बताया. बकौल एएसपी की युवक ने ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर में आगजनी की घटना को अंजाम देना कबूल लिया. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में लुधियाना पंजाब से लौटा है. यह युवक हरिद्वार में कई ढाबों में बर्तन मांझने का काम कर चुका है. ढाबा स्वामियों ने उसकी कुछ रकम नहीं लौटाई है और उसका सहकारी बैंक में एक खाता भी है. मगर बिना आईडी प्रूफ के कारण वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने ड्राइविंग लाईसेंस के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन आईडी प्रूफ न होने की वजह से वह भी नहीं बन सका. इसी वजह से गुस्से में आकर वह ट्रेन के कोचों में सीट फाड़ने के बाद आगजनी की घटना को अंजाम दे रहा था. 26 नवंबर को उदयपुर सिटी के विकलांग डिब्बे में भी इस युवक ने सीट काटी थी. बुधवार के दिन वह मेला प्लेटफार्म संख्या छह और आठ में सीसीटीवी फुटैज में दिखाई दे रहा है. युवक के भाई उत्तम से संपर्क साधने पर उसने बताया कि उसके भाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.

टिप्पणियाँ