महिला डॉक्टर की जली हुई लाश मिली. बहन को फोन कर कहा था- "मुझे डर लग रहा है". पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक की जली हुई लाश मिलने के बाद से सनसनी मच गई है. महिला डॉक्टर की हत्या के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है. इस घटना के बाद से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और सोशल मीडिया पर भी काफी उबाल देखने को मिल रहा है. जानकारी के अनुसार, हत्या से पहले पीड़िता ने अपनी बहन को फोन कर स्कूटी पिंचर होने की जानकारी दी थी.
परिजनों के पहुंचने पर महिला डॉक्टर का फोन बंद हो गया और उसकी जली हुई लाश पुलिस को बरामद हुई. अब यहां के रंगारेड्डी इलाके के स्थानीय लोगों द्वारा पीड़िता डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च निकालने का ऐलान किया गया है.

ये है पूरा मामला

बुधवार के दिन शमशाबाद के गाचीबोवली इलाके की रहने वाली पशु चिकित्सक कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क किया. रात में जब वह वापस वहां पहुंची तो उन्हें अपनी स्कूटी पंक्चर मिली. इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन कर बताया कि मुझे डर लग रहा है. बहन ने उनकी बात सुनकर टोल प्लाजा पहुंचकर कैब से आने की बात कही. इसके बाद पीड़िता ने बहन से यह भी कहा कि कुछ लोगों ने उसे मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करेगी. हालांकि इसके बाद से ही पीड़िता का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आने लगा. परिजनों ने वहां पहुंचकर शादनगर टोल प्लाजा के आसपास पीड़िता की खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिली. अगली सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश बरामद हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक महिला डॉक्टर की स्कूटी मैकेनिक शमशेर आलम के पास छोड़ गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद पुलिस द्वारा महिला डॉक्टर की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक लॉरी चालक और उसके सहायक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. दोनों ही आंध्रप्रदेश के अनंतपुर के निवासी वाले हैं. इसके अलावा पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है. मौके पर पहुंचे स्थानीय डिप्टी कमिश्नर प्रकाश रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला चिकित्सक की हत्या में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है.
इस मामले में सोशल मीडिया पर महिला डॉक्टर के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

टिप्पणियाँ