ट्रक ने मारी कार को टक्कर. दो की मौत, एक महिला की हालत गंभीर.

खटीमा: शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे सितारगंज रोड पर झनकट के पास सड़ासड़िया में तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को रौंद दिया. टक्कर के बाद कार सामने से आ रही रोडवेज बस से भी टकरा गई. इस भयानक हादसे में कार सवार युवक और ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि कार में सवार बीमार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 108 एम्बुलेंस सेवा से तीनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल महिला को वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार टनकपुर के शारदा चुंगी निवासी माया उप्रेती(65) पत्नी स्व. भुवन उप्रेती का डायलिसिस कराकर उसके भाई का लड़का शारदा चुंगी निवासी मयंक लोहनी(18) पुत्र भुवन लोहनी बरेली स्थित भोजीपुरा से कार (यूके 03 बी 3436) से रात को वापस टनकपुर लौट रहे थे. इस बीच उनकी कार को सड़ासड़िया के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में कार चालक शारदा चुंगी निवासी हरिओम (35) पुत्र ओमप्रकाश, मयंक और माया गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर 108 सेवा पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में डॉ. अमित बंसल ने मयंक और हरिओम को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल माया उप्रेती को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार महिला की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है. दूसरी तरफ हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों को सूचना दे दी है. 

टिप्पणियाँ