बारात सहित बिना दुल्हन के वापस लौटे दूल्हे राजा. जानिए पूरा मामला...

शनिवार के दिन हरिद्वार के (लालढांग) से गुमानीवाला में एक बरात पहुंची थी. बरातियों की खातिरदारी के लिए दुल्हन के पिता ने अच्छा खासा इंतजाम किया हुआ था. सभी घराती बड़ी खुशी के साथ बरात का इंतजार कर रहे थे. दोपहर को जैसे ही बरात पहुंची तो दूल्हा अपने पांव पर ही नहीं खड़ा हो पा रहा था. दूल्हे ने इतनी शराब पी थी कि नशे के कारण उसकी हालत खराब थी. वह बार-बार उठ रहा था पर हर बार झूमकर नीचे गिर जा रहा था. दूल्हे के दोस्त भी उसे संभालकर उसे पांव पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे.
हद तो तब हो गई जब दूल्हा जयमाल कार्यक्रम के मंच तक पहुंचने में कई बार लुढ़क कर जमीन पर गिर पड़ा. दूल्हे की ऐसी हालत देख दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ा और उसने साफ कह दिया कि किसी भी हाल में वो इस नशेड़ी के साथ शादी नहीं करेगी. इस दौरान घरातियों व बरातियों के बीच धक्कामुक्की होने लगी. बाद में मामला पुलिस तक पहुंच गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. लेकिन परिवार वालों ने भी शराबी दूल्हे को देख निर्णय लिया कि वो अपनी बेटी का हाथ इस शराबी को नहीं देंगे. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग पुलिस चौकी में जमा हो गए. इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपिका व्यास भी मौजूद रहीं. आखिरकार समझौता हुआ कि दुल्हन पक्ष की ओर से शादी में खर्च हुए साढे़ तीन लाख रुपए दूल्हा पक्ष अदा करेगा. साथ ही कोई भी एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करेगा. इसके बाद दूल्हेराजा को बिना दुल्हन के बरात सहित वापस जाना पड़ा.

टिप्पणियाँ