सीएम का विरोध करने निकले एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

रामनगर,नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का विरोध करने काले झंडे लेकर निकले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हेलीपेड पर जाने से पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.
संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष सुमित लोहनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड एवं रामनगर में बढ़ती बेरोजगारी, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति, उत्तराखंड में गिरते शिक्षा के स्तर और देश में महिलाओं के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में वह मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए जा रहे थे. लेकिन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लखनपुर चुंगी पर ही गिरफ्तार कर लिया.
मुख्यमंत्री के रामनगर से वापसी के दौरान सभी छात्रों को पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया. इस दौरान सूरज प्रसाद, अमित कुमार, अमितपाल सिंह रावत, विशाल रावत, सलमान सलमानी, सौमिक जैसवाल, विकास कुमार, गौरव चौधरी, हर्षित उप्रेती, प्रशांत पांडेय, रवि जोशी, अब्दुल रहमान, राहुल सनवाल, ललित ठाकुर आदि मौजूद थे.

टिप्पणियाँ