उत्तराखंड हाईकोर्ट में निकली पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती. जानिए आवश्यक दस्तावेजों एवं आवेदन की जानकारी.


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा हाईकोर्ट में वैयक्तिक सहायक (पर्सनल असिस्टेंट) के पदों पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया है. आपको बता दें कि पर्सनल असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2019 तक है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार पीए के कुल 12 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल के लिए 3, एससी के लिए 4, ओबीसी के लिए 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 सीटें शामिल हैं.
आपको बता दें कि इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विवि से एलएलबी पास होने के साथ ही इंगलिश शॉर्टहैंड का अनुभव होना भी जरूरी है. आवेदकों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के आवेदकों को 176.55 रुपये, एससी-एसटी के आवेदकों को 86.55 रुपये और दिव्यांग आवेदकों को 26.55 रुपये अदा करने होंगे. भर्ती की परीक्षा देहरादून, हरिद्वार और हल्द्वानी में होगी.
इस लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं:- https://ukpsc.gov.in/

टिप्पणियाँ