Breaking
Naini News

हल्द्वानी: बैग शोरूम में लगी आग. लाखों का सामान जल कर खाक.

हल्द्वानी: मंगलवार की रात नैनीताल रोड पर टेढ़ी पुलिया स्थित सफारी बैग के शोरूम में अचानक आग लग गई. वाकवे मॉल के संयंत्र और फायरब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने में मदद की. इससे पास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गई. दुकानदार का दावा है कि आग से दुकान में रखी लगभग 25-30 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है. हल्द्वानी के मुखानी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के पास गली निवासी समीर गुप्ता की टेढ़ी पुलिया पर सफारी बैग का शोरूम है.
व्यवसायी रोज की तरह ही मंगलवार की रात नौ बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया. आधे घंटे  बाद उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं उठ रहा है. व्यवसायी ने फायरब्रिगेड को सूचना दी उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए वाकवे मॉल प्रबंधन से मदद मांगी. मॉल के कर्मचारियों ने संयंत्र से आग बुझानी शुरू की. कुछ देर बाद फायरब्रिगेड के एफएसओ एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. टीम में शामिल लीडिंग फायरमैन भुवन चंद्र जोशी, फायरमैन अवनीश सिंह, मुकेश भैसोड़ा, सचिन राणा, मुकेश चंद्र द्विवेदी, हरकेश, नरेंद्र मेहता, देवेंद्र सिंह, संतोष जोशी, जय प्रकाश, दिनेश लाल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. एफएसओ ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकान में रखे 99 फीसदी बैग के सामान जलकर नष्ट हो गए थे. अग्निशमन अधिकारी घटना के अन्य कारणों की भी छानबीन करने में जुटे हैं. अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि शोरूम में लगी आग शीघ्र बुझने के कारण पास में स्थित मोबाइल और जूते-चप्पल की दुकानें बच गई. हालांकि कुछ धुआं पास की दुकानों में घुस गया था.
« Newer Older »