स्वीडन के 16वें नरेश कार्ल गुस्ताफ और रानी सिल्विया आज पहली बार उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. वे कॉर्बेट पार्क की सैर के लिए भी जाएंगे. साथ ही उनके द्वारा हरिद्वार में एसटीपी का लोकार्पण भी किया जाएगा. कोटद्वार के पाखरो गेट के रास्ते कार्बेट नेशनल पार्क की सैर करने के साथ वह वन्य जीवों का दीदार करेंगे. सड़क मार्ग से कोटद्वार पहुंच रहे शाही दंपति के स्वागत के लिए पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग तैयारियों में जुटा है. शाही दंपति बृहस्पतिवार को हरिद्वार से लालढांग-चिलरखाल मार्ग, भाबर से देवी रोड और शहर के झंडाचौक होते हुए लैंसडौन वन प्रभाग के पनियाली गेस्ट हाउस में पहुंचेंगे.
पनियाली गेस्ट हाउस में भोजन करेंगे जिसके बाद पाखरो गेट होते हुए कार्बेट नेशनल पार्क की सैर के लिए रवाना होंगे. एसडीएम योगेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाही दंपति के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई है. नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि चाक चौबंद करने के साथ चिलरखाल से पनियाली तक उनके स्वागत के लिए स्वीडिश भाषा में तोरण द्वार, होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे. सड़कों की सफाई हेतु निगम, पनियाली गेस्ट हाउस में व्यवस्थाएं देखने के लिए वन विभाग और टेंट, भोजन की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं. लैंसडौन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पनियाली विश्रामगृह को शाही दंपति के स्वागत के लिए सजाया गया है. यहां सफाई व्यवस्था के साथ नए सोफे कवर, बेड सीट और नये पर्दे लगाए गए हैं. भोजन के लिए नई क्राकरी भी मंगाई गई है, साथ ही रंगरोगन का कार्य किया गया है. एसएसपी दिलीप कुंवर ने स्वीडन के शाही दंपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोटद्वार कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक ली. उनके द्वारा सभी कर्मियों व अधिकारियों को शाही दंपति की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
पनियाली गेस्ट हाउस में भोजन करेंगे जिसके बाद पाखरो गेट होते हुए कार्बेट नेशनल पार्क की सैर के लिए रवाना होंगे. एसडीएम योगेश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाही दंपति के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई है. नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि चाक चौबंद करने के साथ चिलरखाल से पनियाली तक उनके स्वागत के लिए स्वीडिश भाषा में तोरण द्वार, होर्डिंग और बैनर लगाए जाएंगे. सड़कों की सफाई हेतु निगम, पनियाली गेस्ट हाउस में व्यवस्थाएं देखने के लिए वन विभाग और टेंट, भोजन की व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं. लैंसडौन वन प्रभाग के रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पनियाली विश्रामगृह को शाही दंपति के स्वागत के लिए सजाया गया है. यहां सफाई व्यवस्था के साथ नए सोफे कवर, बेड सीट और नये पर्दे लगाए गए हैं. भोजन के लिए नई क्राकरी भी मंगाई गई है, साथ ही रंगरोगन का कार्य किया गया है. एसएसपी दिलीप कुंवर ने स्वीडन के शाही दंपति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोटद्वार कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक ली. उनके द्वारा सभी कर्मियों व अधिकारियों को शाही दंपति की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.