हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल(एसटीएच) में पौने घंटे की सर्जरी के बाद 14 वर्षीय बालक के फेफड़े में फंसी ढाई इंच की सुई निकाल ली गई. ओखलकांडा निवासी 14 वर्षीय महेंद्र चिलवाल के गिर जाने से उसके सिर पर चोट लग गई थी, इस दौरान पैर में फ्रैक्चर होने की आशंका पर पिता राम सिंह चिलवाल और मां लक्ष्मी चिलवाल 15 जनवरी को उसे एसटीएच लेकर पहुंचे.
डॉक्टर ने महेंद्र का एक्सरे कराया और एमआरआई कराने की तैयारी कर रहे थे. छाती का एक्सरे कराने पर पता चला कि महेंद्र के फेफड़े में एक सुई फंसी हुई है. 21 जनवरी को सर्जरी विभाग ने पौन घंटे तक चले आपरेशन से फेफड़े में फंसी सुई निकाल दी. आपरेशन के बाद बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. उसकी हालत स्थिर है. सर्जरी करने वाली टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केएस शाही, डॉ. प्रतीक, डॉ. देवेंद्र, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. दीप मौजूद रहे. डॉ. शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि सुई बच्चे के फेफड़े में कैसे पहुंची इस बारे में बच्चे और उसके परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले बहुत ही कम होते हैं. इस केस को साइंटिफिक जनरल में पब्लिकेशन के लिए भेजा जाएगा.
डॉक्टर ने महेंद्र का एक्सरे कराया और एमआरआई कराने की तैयारी कर रहे थे. छाती का एक्सरे कराने पर पता चला कि महेंद्र के फेफड़े में एक सुई फंसी हुई है. 21 जनवरी को सर्जरी विभाग ने पौन घंटे तक चले आपरेशन से फेफड़े में फंसी सुई निकाल दी. आपरेशन के बाद बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. उसकी हालत स्थिर है. सर्जरी करने वाली टीम में सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. केएस शाही, डॉ. प्रतीक, डॉ. देवेंद्र, डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. दीप मौजूद रहे. डॉ. शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि सुई बच्चे के फेफड़े में कैसे पहुंची इस बारे में बच्चे और उसके परिवार वालों को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि इस तरह के मामले बहुत ही कम होते हैं. इस केस को साइंटिफिक जनरल में पब्लिकेशन के लिए भेजा जाएगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.