लवली यूनिवर्सिटी (LPU) :- माइक्रोसॉफ्ट में 42 लाख रुपये की जॉब मिली।

लवली यूनिवर्सिटी (LPU) :- माइक्रोसॉफ्ट में 42 लाख रुपये की जॉब मिली। 


लवली यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की तृतीय वर्ष की तान्या अरोड़ा को, वर्ष 2019 के अंत में, टॉप कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट में 42 लाख रुपये की जॉब मिली। अभी उसने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की है। यह इंजीनियरिंग के क्षेत्र में किसी भी फ्रेशर को मिलने वाला सबसे बड़ा ऑफर है साल 2019 में । 



तान्या अरोड़ा वैसे तो देहरादून की रहने वाली है, पर उन्होंने लवली यूनिवर्सिटी से बी टेक करने की सोचा और एडमिशन ले लिया । उनका कहना है की "मेरे माता-पिता और मेरा एलपीयू में एडमिशन लेने का निर्णय कितना सार्थक रहा है, वह आज सबके सामने है।" उन्होने अपनी सफलता का श्रेय एलपीयू, इसके टीचर्स व स्पेशल मेंटर्स के साथ साथ अपने माता पिता को दिया ।



लवली यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो की फगवाड़ा पंजाब में स्थित है। गूगल, अमेजन आदि जैसी बड़ी कंपनिया लवली यूनिवर्सिटी में प्लसमेंट्स के लिए आती है और विद्यार्थियों को उनकी एकेडेमिक रिकार्ड्स और इंटरव्यू ले कर उन्हें ऑफर्स देती है। कॉग्नीजेंट कंपनी, जो कि विश्व की तीसरे नंबर की आईटी कंपनी है, ने एलपीयू के 1900 विद्यार्थियों को नियुक्त किया। लवली यूनिवर्सिटी का प्लेसमेंट रिकार्ड्स हमेशा से ही बेहतरीन रहा है । देखा जाए तो एलपीयू की सबसे बड़ी ताकत है इसके विद्यार्थियों की बेहतरीन प्लेसमेंट्स है ।

एलपीयू में 3600 से अधिक फैकल्टी मेंबर्स देश-विदेश के उच्च संस्थानों से चुने गए हैं। यहाँ पे फैकल्टी मेंबर कुछ आईआईटी, एनआईटी और विख्यात इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जैसे कि हॉवर्ड, स्टैनफोर्ड से भी हैं। एलपीयू में पढ़ाई केवल किताबों के द्वारा ही नहीं होती, बल्कि विद्यार्थी एक्सपेरिमेंट्स के द्वारा स्वंय प्रयोगात्मक ढंग से सीखते हैं। यहां पर कंप्यूटर साइंस विभाग में विद्यार्थियों के लिए कोर्स के अनसुार मोबाइल ऐप बनाना अनिवार्य है, वही मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थी खुद ही कार बनाते हैं। यहां एक ही कॉलेज के कैंपस के अंदर लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम्स, सबसे बड़ा ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, लाइब्रेरी, शॉपिंग मॉल, अस्पताल, बैंक्स, पोस्ट ऑफिस, होटल भी है। लवली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए परिसर में ही फॉर्मेसी केंद्र के साथ चौबीसों घंटे खुला रहता है।





टिप्पणियाँ