हल्द्वानी: कोतवाली पुलिस ने हरिपुर जमन सिंह के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से 50 पेटी शराब बरामद की. वहीं गोदाम से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में शराब तस्करी के आरोप में फैक्ट्री कर्मचारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि शराब काशीपुर स्थित फैक्ट्री से लाई गई थी. बरामद की गई शराब की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है.
कोतवाल संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम रामपुर रोड पर हरिपुर जमन सिंह के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने यूके 04 एम 1149 कार को रोका और उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान उसमे दस पेटी यूके नंबर एक मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए देवलचौड़ के गंगू ढाबे के पास रहने वाले यशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. यशपाल ने पुलिस को बताया कि बरामद की गई शराब हरिपुर सिंह स्थित गोदाम से लाई गई है. पुलिस ने आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क करने के बाद गोदाम पर छापा मारा. गोदाम के पास खड़ी पिकप (यूपी 22 एटी 2492) से पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके बाद गोदाम में छापा मारा तो वहां से 140 पेटी ओल्डमंक और 110 पेटी यूके नंबर-1 शराब बरामद की. गोदाम से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद की गई शराब काशीपुर स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है. पुलिस का कहना कि गिरफ्तार किए गए लोग महंगे दामों पर शराब बेचते हैं.
कोतवाल संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम रामपुर रोड पर हरिपुर जमन सिंह के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने यूके 04 एम 1149 कार को रोका और उसकी तलाशी ली तलाशी के दौरान उसमे दस पेटी यूके नंबर एक मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए देवलचौड़ के गंगू ढाबे के पास रहने वाले यशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. यशपाल ने पुलिस को बताया कि बरामद की गई शराब हरिपुर सिंह स्थित गोदाम से लाई गई है. पुलिस ने आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क करने के बाद गोदाम पर छापा मारा. गोदाम के पास खड़ी पिकप (यूपी 22 एटी 2492) से पुलिस ने 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की. इसके बाद गोदाम में छापा मारा तो वहां से 140 पेटी ओल्डमंक और 110 पेटी यूके नंबर-1 शराब बरामद की. गोदाम से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद की गई शराब काशीपुर स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है. पुलिस का कहना कि गिरफ्तार किए गए लोग महंगे दामों पर शराब बेचते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.