कालाढूंगी: सीएए के समर्थन रैली के दौरान बोले सीएम त्रिवेंद्र:- पीएम मोदी के कड़े फैसलों से बौखला रही विपक्षी पार्टियां.

कालाढूंगी: पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून यानी (CAA) के समर्थन में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शुक्रवार को कालाढूंगी पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि कुछ माह पहले जो लोग चौकीदार चोर है के नारे लगा रहे थे वही लोग आज सीएए का विरोध कर देश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस कानून को विपक्षी पार्टी मुस्लिम विरोधी बता कर समुदाय विशेष को बर्गलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
उन्होंने कहा कि लोग धीरे-धीरे सीएए कानून को समझने लगे हैं. जिसका नतीजा यह है कि राज्य में सीएए के समर्थन में अब तक तीन सौ से अधिक रैलियां हो चुकी हैं. जिसमें आम जन मानस ने हजारों की तादात में शामिल होकर अपना समर्थन दिया. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मजबूत इरादों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने तीन तलाक, धारा 370 व अयोध्या जैसे मसलों पर बेझिझक निर्णय लेकर विरोधियों की बोलती बंद कर दी है. इसी बोखलाहट के चलते वामपंथी विचारधारा व विरोधी पार्टियां सीएए के विरोध में जगह जगह नौटंकी कर रही हैं. भारत सरकार ने उत्तराखंड में पड़ोसी देश तिब्बत के लोगों को संरक्षण दे कर रोजगार से जोड़ने का भी काम किया है. सीएम ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल पार्टी का 135वां साल कोलकाता में जाकर मना रहे हैं और वहीं से सीएए का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए सीएम ने अपील की कि इस तरह के भेड़ियों से देश को बचाने में जनता सरकार की मदद करे. उन्होंने कहा कि देश की जनता आज मुख्य धारा से जुड़ रही है. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक व विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से जो देश गर्त में घुस रहा था, उसे पीएम नरेंद्र मोदी जी ने संवारने का काम किया है. इस दौरान क्षेत्र की समस्त जनता सीएए के समर्थन में दिखाई दी इस विशाल जनसभा में पुरुष, महिलाएं व बच्चे भारी संख्या में दिखाई दिए.

टिप्पणियाँ