एसपी स्वयं उतरे सड़कों पर. छेड़छाड़ जैसी घटनाएं रोकने के लिए शुरू किया अभियान.

पिथौरागढ़: पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने शहर में बढ़ती छेड़छाड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. बुधवार को उन्होंने स्वयं सड़कों पर निकलकर महिलाओं और कोचिंग में आने वाली छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने छेड़छाड़ या अन्य घटनाओं पर तत्काल 112 या 1090 नंबर डायल करने के लिए कहा. बुधवार के दिन पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी द्वारा पुलिस कर्मियों की टीम के साथ विभिन्न गलियों में चेकिंग की गई. उन्होंने महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं को लेकर बातचीत की.
उन्होंने छात्राओं से किसी भी तरह की घटना होने पर तत्काल सूचना देने को कहा. चेकिंग के दौरान चंडाक रोड पर सार्वजनिक स्थान पर दो व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पकड़े गए. जिनका चालान करते हुए एसपी ने सख्त हिदायत दी. उनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी. इस दौरान एक वाहन पर नंबर प्लेट के पास पार्टी के नाम की प्लेट लगाए हुए पाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम में कार्रवाई की गई. उन्होंने हाईकोर्ट के निर्देशों के खिलाफ पार्टी के नाम की प्लेट लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा. किसी भी सूरत में आपराधिक गतिविधियां करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

टिप्पणियाँ