दुगदा (बोकारो) : खोलाचंडी मेला

दुगदा (बोकारो) : खोलाचंडी मेला
दुगदा चंदुआडीह रेलवे स्टेशन के समीप हर साल 15 जनवरी को खिचड़ी के अवसर पर खोलाचंडी मेले का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी इस मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद् सह आजसू नेता नवीन महतो द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में आजसू के कुछ अन्य सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। आजसू भले ही 2019 विधानसभा चुनाव में पीछे रह गया हो लेकिन बेरमो छेत्र में इनकी लोप्रियता देखी जा सकती है।



टिप्पणियाँ