दुगदा (बोकारो) : खोलाचंडी मेला
दुगदा चंदुआडीह रेलवे स्टेशन के समीप हर साल 15 जनवरी को खिचड़ी के अवसर पर खोलाचंडी मेले का आयोजन किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी इस मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला परिषद् सह आजसू नेता नवीन महतो द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम में आजसू के कुछ अन्य सदस्यों ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। आजसू भले ही 2019 विधानसभा चुनाव में पीछे रह गया हो लेकिन बेरमो छेत्र में इनकी लोप्रियता देखी जा सकती है।
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन
खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.