विधायक बंशीधर भगत की प्रदेश अध्यक्ष पद पर आज हो सकती है ताजपोशी.

हल्द्वानी: कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत के प्रदेश अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की सूचना की सरगर्मी के बीच बुधवार देर शाम वह देहरादून के लिए रवाना हो गए. संभावना जताई जा रही है कि बृहस्पतिवार को विधायक बंशीधर भगत के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक भगत को देहरादून बुला लिया गया है.
इससे पूर्व विधायक भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना पर बुधवार को सुबह कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी और विधायक के पक्ष में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक बंशीधर भगत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, साथ ही उन्हें पार्टी संगठन की अच्छी समझ है. कार्यकर्ताओं का मानना है कि यदि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत बनेगी. देहरादून जाते समय पवलगढ़ और मकरंदपुर में भी कई कार्यकर्ताओं ने विधायक भगत का स्वागत किया. इधर, फोन पर विधायक बंशीधर भगत से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व में उन्हें जिम्मेदारी दी तो वह उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे. पार्टी नेतृत्व का जैसा भी निर्णय होगा, वह माना जाएगा. फिलहाल उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने संबंधी जानकारी नहीं है.

टिप्पणियाँ