होमगार्ड्स जवानों ने रखी अपनी समस्याएं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: होमगार्ड जवानों की समस्याएं जानने और उनका समाधान करने के लिए प्रत्येक जिले में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं. होमगार्ड की सहायक उप महासमादेष्टा एकता उनियाल ने कहा कि यदि किसी होमगार्ड जवान के साथ उत्पीड़न होता है तो संबंधित जवान इसकी शिकायत उच्चाधिकारी से कर सकता है. इस मामले में तत्काल सुनवाई की जाएगी. शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होमगार्ड्स के जिला सम्मेलन कार्यक्रम में देहरादून से मुख्य अतिथि सहायक उप महासमादेष्टा एकता उनियाल आई थीं.
इस दौरान होमगार्डों ने बताया कि उन्हें विभाग की तरफ से जो वर्दी मिलती है उसकी फिटिंग सही नहीं होती है. यदि उन्हें कपड़ा मिले तो वह अपनी फिटिंग के अनुसार वर्दी सिलवा सकते हैं. वर्दी को धोने के लिए दो दिन का अवकाश भी होमगार्डों को मिलना चाहिए. महिला होमगार्डों ने जूतों की समस्या सामने रखी. होमगार्डों ने कहा कि उनके बैठने के लिए थाने में व्यवस्था होनी चाहिए. क्योंकि रामनगर से हल्द्वानी पहुंचने पर उनको आराम करने का समय नहीं मिल पाता है. इसी प्रकार रामनगर कंपनी की ड्यूटी नैनीताल में लगने से समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिला कमांडेंट मोहन चंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में ड्यूटी ही कम मिलती है. इसी कारण जवानों को यहां से दूसरे स्थान पर भेजना पड़ता है. उन्होंने बताया कि वेतन भी समय से नहीं मिलता है. सहायक उप महासमादेष्टा ने होमगार्डों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया. इस मौके पर मंडल कमांडेंट एलएम जोशी, जिला कमांडेंट मोहन तिवारी, एडीसी हेमा कार्की, विशंभर कांडपाल, भाष्कर बुधलाकोटी, अरुण धनपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेमंत देवी आदि मौजूद थे. सहायक उप महासमादेष्टा एकता उनियाल ने जवानों से कहा कि प्लाटून कमांडर को दिया गया कंपनी का चार्ज वापस लिया जाएगा. इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए मंडल कमांडेंट को निर्देश दे दिए गए हैं. बताया कि शनिवार को होमगार्ड जवानों की समस्या सुनने के लिए मंडल कमांडेंट एलएम जोशी अल्मोड़ा जाएंगे.

टिप्पणियाँ