पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड का लाल शहीद. परिवार में छाया मातम...

मंगलवार को दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ख्रीव में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान चंपावत के जांबाज जवान राहुल रैंसवाल और पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए. तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी और 50 आरआर के जवान राहुल का परिवार वर्तमान में चंपावत के कनल गांव में रहता है. आतंकियों से चली मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों के भी मारे जाने की सूचना है, लेकिन अभी तक उनके शव बरामद नहीं किए जा सके हैं.
मंगलवार के दिन सुरक्षाबलों को ख्रीव के जंतरंग इलाके में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस आधार पर सुबह करीब 11 बजे सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ  और एसओजी के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. भारी बर्फ बारी और जंगल क्षेत्र होने की वजह से सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घेरा सख्त होने पर वहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में जवान राहुल रैंसवाल और पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए. शहीद राहुल रैंसवाल (25) के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल वर्तमान समय में पत्नी हरू देवी के साथ चंपावत के कनलगांव में निवास करते हैं. बेटे की शहादत की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं शहीद जवान की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पड़ोसी व रिश्तेदार शहीद के परिजनों को ढाढस बंधा रहे हैं.

टिप्पणियाँ