अजय की "तानाजी" 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची। दीपिका की "छपाक" रह गयी पीछे...जाने पूरी खबर ..
दीपिका पादकुोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। फिल्म की रिलीज के वक्त ऐसा माना जा रहा था कि दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर होगी लेकिन 'तानाजी' कहीं आगे निकल गई है। यही नहीं जल्द ही 'तानाजी' साल की पहली ब्लॉकबस्टर बन जाएगी। चलिए जानते हैं 11 दिन बाद 'छपाक' और 'तानाजी' का कलेक्शन कितना रहा।
अनुमान है कि 'छपाक' ने 11 दिन में करीब 33.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेसी की मुख्य भूमिका है। 'छपाक' फिल्म की लागत 35 करोड़ है जबकि इसके प्रचार और प्रिंट्स पर 10 करोड़ खर्च हुए हैं। इस तरह इसका कुल बजट 45 करोड़ है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी से प्रेरित है ।
वही दूसरी तरफ, अजय देवगन की 'तानाजी' ने दूसरे हफ्ते भी रिकॉर्ड बरक़रार रखा है। फिल्म दूसरे शुक्रवार को 10.06 करोड़, शनिवार को 16.36 करोड़, रविवार को 22.12 करोड़ और सोमवार को आठ करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही है। फिल्म ने अभी तक कुल लगभग 175.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दूसरे हफ्ते में माना जा रहा है की 'तानाजी' 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल की मुख्य भूमिका से सजी 'तानाजी' का कुल बजट 125 करोड़ है जो की इस फिल्म ने आसानी से पार कर लिया है।
Tanhaji blockbuster movie
जवाब देंहटाएं