अब Aadhar card की मदद से सिर्फ 10 मिनट में बनाये PAN Card, ऐसे करे अप्लाई

अब Aadhar card की मदद से सिर्फ 10  मिनट में बनाये PAN Card, ऐसे करे अप्लाई 


भारत सरकार ने अपने Digital India की मुहिम में अब PAN card को  भी शामिल कर दिया है. अभी तक आप PAN card बनवाने के लिए दो पेज का form भरते थे और महीनों तक इंतजार करते थे। आपकी इस समस्या का समाधान अब सरकार ने कर दिया है। Income tax department ने नई सुविधा पेश की है जिसके तहत Aadhar card की मदद से सिर्फ 10 मिनट में PAN card बनवाया जा सकता है। चलिए आपको  बताते है  कर  सकते है  आप अप्लाई।



सबसे पहले Income tax department की वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद बायीं ओर दिख रहे "Instant PAN through Aadhaar" के option पर क्लिक करें।

Here is the process to apply for the PAN card through Aadhar


इसके बाद आपको दो option मिलेंगे जिनमें "Get New PAN" और "Check Status/Download PAN" शामिल हैं। इनमें से  "Get New PAN" पर click करें।


how to get a new PAN through aadhar number


इसके बाद अपना Aadhar number डालें और Captcha code को डालें। इसके बाद Aadhar card से registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद E-mail ID डालें और PAN card के लिए जरूरी जानकारी भरें।
How to generate a new PAN card


फॉर्म भरने के बाद महज 10 मिनट में आपको आपका PAN number मिल जाएगा जिसे आप PDF format में download कर सकेंगे। Apply करने के बाद इसी website से आप "Check Status/Download PAN" के option पर क्लिक करके PAN card पीडीएफ में download कर सकेंगे। यदि आप hard copy चाहते हैं तो आप इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।


Click here to visit official website

टिप्पणियाँ