कार के खाई में गिरने से कोटाबाग ब्लॉक के 3 युवकों की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कार के खाई में गिरने से कोटाबाग ब्लॉक के 3 युवकों की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


नैनीताल: मंगलवार रात छोटा कैलाश के भौर्सा-अमृतपुर मार्ग पर स्थित लमजाला में एक कार के 100 फीट खाई में जा गिरी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया. कार में सवार चारों युवक शादी के प्रीतिभोज में गए थे और रात में ही वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सामने से आ रही बोलेरो को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ. थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लमजाला में रघुवर दत्त पलड़िया के बेटे की शादी का प्रीतिभोज था.
कार के खाई में गिरने से कोटाबाग ब्लॉक के 3 युवकों की मौत.
प्रतिभोज में शामिल होने के लिए पतलिया कुशानवाड़ निवासी 25 वर्षीय हेम चंद्र कबड़वाल पुत्र गणेश कबड़वाल, बजूनिया हल्दू कोटाबाग निवासी 36 वर्षीय पान देव तिवारी पुत्र ख्याली तिवारी, 32 वर्षीय नीरज सनवाल पुत्र दिनेश चंद्र सनवाल और 27 वर्षीय हरीश चंद्र बुधलाकोटी उर्फ हेमू पुत्र पूरन चंद्र बुधलाकोटी कार से गए थे. प्रतिभोज के बाद चारों वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि कार नीरज चला रहा था. इसी बीच रात करीब साढ़े दस बजे अचानक यह हादसा हो गया. हादसे में इनकी कार खाई में जा गिरी, जिसके बाद नीरज खाई से निकलकर सड़क पर आया और मदद के लिए चिल्लाने लगा. जैसे ही आसपास के लोगों ने आवाज सुनी तो लोग घरों से निकल आए और घटनास्थल पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से तीन अन्य युवकों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया. इसके बाद चारों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने जांच कर हरीश चंद्र बुधलाकोटी, हेम कबड़वाल और पान देव तिवारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं नीरज सनवाल को परिजन प्राइवेट अस्पताल ले गए. नीरज ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि अचानक ही उनकी कार के आगे बोलेरो आ गई थी जिस कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
हादसे के बाद काफी मशक्कत के बाद युवकों को खाई से बाहर निकाला गया. कार के खाई में गिरने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वह रात में ही मौके पर पहुंच गए. अंधेरा होने के कारण घायलों को ऊपर निकालना काफी मुश्किल था, लेकिन इसके बाद भी रेस्क्यू चलाया गया. कोटाबाग ब्लाक के तीन युवकों की दर्दनाक मौत के बाद से क्षेत्र में कोहराम मच गया. बुधवार को तीनों युवकों का स्थानीय सिद्देश्वर घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

टिप्पणियाँ