उत्तराखंड: समूह ‘ग’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू. इन बातों का रखें ध्यान...

समूह ‘ग’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू. इन बातों का रखें ध्यान...


सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आ रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ श्रेणी के 149 पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन करने के लिए दो मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म उपलब्ध होगा. लेकिन उम्मीदवार को आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना अनिवार्य होगा.
उत्तराखंड: समूह ‘ग’ के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू.
चयन आयोग ने पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद के लिए 120, रेशम विभाग में एग्जिविटर (प्रदर्शक) के 26 और रेशम निरीक्षक के तीन पदों सहित कुल 149 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. पशुधन प्रसार अधिकारी पद हेतु शैक्षिक योग्यता बॉयोलॉजी से ग्रेजुएशन, एग्जिविटर पद के लिए बॉयोलॉजी से इंटरमीडिएट और निरीक्षक पद के लिए कृषि और बॉयोलॉजी से इंटरमीडिएट होना अनिवार्य है. आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को आयोग द्वारा आवेदन फार्म भरने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. बताया कि इन पदों की लिखित परीक्षा जून 2020 में प्रस्तावित की गई है. दो मार्च से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आवेदक जन सेवा केंद्रों के माध्यम से भी अपना फार्म भर सकते हैं.
सीधी भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है. इस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये से घटा कर मात्र 150 रुपये तय किया गया है.

टिप्पणियाँ