Breaking
Naini News

एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष की स्कूटी को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर. अध्यक्ष राहुल धामी घायल.

हल्द्वानी: तेज रफ्तार स्कार्पियों की टक्कर से नैनीताल रोड पर एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी के छात्र संघ अध्यक्ष राहुल धामी घायल हो गए. इस दौरान छात्रनेता के साथ मौजूद महिला छात्रनेता भी बाल बाल बच गई. घायल छात्रसंघ अध्यक्ष का प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया है.
Mbpg College haldwani president rahul dhami
मंगलवार की रात ठंडी सड़क दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाले एमबीपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी महिला छात्रनेता के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान बृजलाल अस्पताल के समीप तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद छात्र संघ अध्यक्ष स्कूटी से गिर गए और घायल हो गए. इस घटना में महिला छात्रनेता बच गई. दुर्घटना के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से छात्रनेता के सिर और पैर पर काफी चोटें आई हैं. डाक्टरों ने अस्पताल में इलाज करने के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष को आराम की सलाह देते हुए घर भेज दिया है. दुर्घटना के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष के साथियों ने काठगोदाम पुलिस को घटना से अवगत कराया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
« Newer Older »