टिहरी: क्रिकेट की बॉल लगने से जाम छलका तो बच्चे की जान आफत में आ गई. जाम का लुत्फ उठा रहे ग्रामीण ने आंगन में बॉल लेने पहुंचे बच्चे पर फायर कर दिया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स में रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के मुंह पर करीब चार-पांच छर्रे लगे हैं. जिससे बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों की ओर से तहरीर दे दी गई है. लेकिन फिलहाल अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
यह घटना भिलंगना ब्लाक में बासर पट्टी के ग्राम भेटी की है. राजस्व पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे गांव में पांच-छह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. मैच के दौरान स्थानीय निवासी रामलाल पुत्र गबरू के आंगन में बॉल पहुंच गई. जिसके बाद 12 वर्षीय महेश पुत्र गंगा लाल निवासी ग्राम भेटी बॉल लेने के लिए आंगन में पहुंचा. वहां कंडारस्यूं निवासी पूर्व सैनिक विजय कंडारी के साथ शराब पी रहे रामलाल ने पास में ही रखी विजय कंडारी की लोडेड बंदूक से बॉल लेने गए बच्चे पर फायर झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद घायल बच्चे को बेेलेश्वर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर कर दिया. तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामलाल और विजय कंडारी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर विजय कंडारी किस मकसद से बंदूक लेकर आया था और बंदूक का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. राजस्व पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महेश के साथ मैच खेल रहे बच्चों ने बताया कि महेश पर गोली चलाने के बाद दोनों लोग बच्चे को मृत समझकर घर के पीछे गैलरी में ले जा रहे थे इस बीच उन्होंने शोर मचा दिया. इसी बीच घायल बच्चे की दादी पूर्णा देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उनके शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए.
यह घटना भिलंगना ब्लाक में बासर पट्टी के ग्राम भेटी की है. राजस्व पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजे गांव में पांच-छह बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. मैच के दौरान स्थानीय निवासी रामलाल पुत्र गबरू के आंगन में बॉल पहुंच गई. जिसके बाद 12 वर्षीय महेश पुत्र गंगा लाल निवासी ग्राम भेटी बॉल लेने के लिए आंगन में पहुंचा. वहां कंडारस्यूं निवासी पूर्व सैनिक विजय कंडारी के साथ शराब पी रहे रामलाल ने पास में ही रखी विजय कंडारी की लोडेड बंदूक से बॉल लेने गए बच्चे पर फायर झोंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद घायल बच्चे को बेेलेश्वर अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद ऋषिकेश स्थित एम्स में रेफर कर दिया. तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रामलाल और विजय कंडारी को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल पर विजय कंडारी किस मकसद से बंदूक लेकर आया था और बंदूक का लाइसेंस है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. राजस्व पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महेश के साथ मैच खेल रहे बच्चों ने बताया कि महेश पर गोली चलाने के बाद दोनों लोग बच्चे को मृत समझकर घर के पीछे गैलरी में ले जा रहे थे इस बीच उन्होंने शोर मचा दिया. इसी बीच घायल बच्चे की दादी पूर्णा देवी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उनके शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.