अगर आपके smartphone में भी है ये apps तो तुरंत कर दे delete , चीन कर सकता है आपकी जासूसी

अगर आपके Android Phone में भी है ये Apps तो तुरंत कर दें delete, चीन कर सकता है आपकी जासूसी 


Android phone में अक्सर malware या virus को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में 23 ऐसे Android app की पहचान हुई है जो आपके लिए बेहद ही खतरनाक हैं और इन app को खासतौर पर जासूसी के लिए तैयार किया गया है। इन सभी app को Chinese company HAWK ने तैयार किया है। इन सभी app को कुल 382 million बार यानी 38.2 करोड़ बार download किया गया है। आइए जानते हैं इन apps के बारे में...

china spying with these android apps

पहले भी इन Android Apps को लेकर हो चुका है बवाल 


Shenzhen HAWK के इन malware वाले apps की लिस्ट में पहला app को मौसम का है जिसने लाखों users का data चीन में मौजूद server पर भेजा है। इस app ने लोगों से premium service के लिए phone number भी लिया है। यह app चुपके से browser के जरिए open हो जाता है और विज्ञापन दिखाता है।

Shenzhen HAWK के app को लेकर पहले भी काफी बवाल हो चुका है। Indian army को इस company के app को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई थी, हालांकि ये सभी apps अभी भी play store पर मौजूद हैं। ये app जरूरत ना होने पर भी users से camera, phone call, radio, audio और message का access लेते हैं।

china spying with these android apps



अब आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप Shenzhen HAWK के किसी भी app को अपने फोन से तुरंत delete कर दें। Sound Recorder इस app को 10 करोड़ बार download किया गया है लेकिन यदि यह आपके फोन में है तो तुरंत delete करें। अगली slide में देखें सभी apps के नाम...









टिप्पणियाँ