अगर आपके Android Phone में भी है ये Apps तो तुरंत कर दें delete, चीन कर सकता है आपकी जासूसी
Android phone में अक्सर malware या virus को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं। अब हाल ही में 23 ऐसे Android app की पहचान हुई है जो आपके लिए बेहद ही खतरनाक हैं और इन app को खासतौर पर जासूसी के लिए तैयार किया गया है। इन सभी app को Chinese company HAWK ने तैयार किया है। इन सभी app को कुल 382 million बार यानी 38.2 करोड़ बार download किया गया है। आइए जानते हैं इन apps के बारे में...
पहले भी इन Android Apps को लेकर हो चुका है बवाल
Shenzhen HAWK के इन malware वाले apps की लिस्ट में पहला app को मौसम का है जिसने लाखों users का data चीन में मौजूद server पर भेजा है। इस app ने लोगों से premium service के लिए phone number भी लिया है। यह app चुपके से browser के जरिए open हो जाता है और विज्ञापन दिखाता है।
Shenzhen HAWK के app को लेकर पहले भी काफी बवाल हो चुका है। Indian army को इस company के app को इस्तेमाल ना करने की सलाह दी गई थी, हालांकि ये सभी apps अभी भी play store पर मौजूद हैं। ये app जरूरत ना होने पर भी users से camera, phone call, radio, audio और message का access लेते हैं।
अब आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप Shenzhen HAWK के किसी भी app को अपने फोन से तुरंत delete कर दें। Sound Recorder इस app को 10 करोड़ बार download किया गया है लेकिन यदि यह आपके फोन में है तो तुरंत delete करें। अगली slide में देखें सभी apps के नाम...
- Super Cleaner
- Virus Cleaner
- File Manager
- Joy Launcher
- Turbo Browser
- Weather Forecast
- Candy Selfie Camera
- Hi VPN
- Free VPN
- Candy Gallery
- Calendar Lite
- Super Battery
- Hi Security 2019
- Net Master
- Puzzle Box
- Private Browser
- Hi VPN Pro
- World Zoo
- Laser Break
- Music Roam
- Word Crush
- Hawk App
- Shenzen Hawk
- ViewYeah Studio
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.