बार में खा पीकर की तोड़फोड़. बिल देख कर गुस्साए युवक...

बार में खा पीकर की तोड़फोड़. बिल देख कर गुस्साए युवक... 


हल्द्वानी: शनिवार की देर रात हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित बार में दो युवकों ने शराब पीने के बाद हंगामा कर दिया. आरोप है कि पैसा मांगने पर दोनों युवकों ने बार के कर्मचारियों के साथ मारपीट की और बार के शीशे भी तोड़ दिए. होटल मालिक ने आरोप लगाया कि दोनों ने 30 हजार रुपये लूट लिए लेकिन पुलिस की जांच में लूट का आरोप सही नहीं पाया गया. श्याम सुंदर जायसवाल का बरेली रोड पर मंडी चौकी के नजदीक बार और होटल है. शनिवार को देर रात आजाद नगर निवासी शुएब उर्फ भूरा और सावित्री कालोनी निवासी नवीन गोस्वामी बार में पहुंचे.
बार में खा पीकर की तोड़फोड़. बिल देख कर गुस्साए युवक
दोनों ने शराब पी और उसके बाद खाना खाया. जिसके बाद होटल का कर्मचारी दोनों के पास 2700 रुपये का बिल लेकर आया.  पहले तो दोनों ने बिल अधिक होने पर एतराज किया. लेकिन कुछ देर बाद इसी बात को लेकर विवाद हो गया. होटल के मालिक का आरोप है कि कर्मचारियों ने दोनों के गाली गलौज का विरोध किया लेकिन वह दोनों कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. बताया गया कि वे बार से 30 हजार रुपये भी लेकर चले गए. घटना की जानकारी मिलने पर बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. थाने में आने के बाद पुलिस ने दोनों से लूट के मामले में पूछताछ की. छानबीन के बाद थानाध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि लूट नहीं हुई थी. होटल का एक शीशा टूटा हुआ मिला है. दोनों ही आरोपियों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है.

टिप्पणियाँ