भारी बारिश के बाद भी बच्चे पहुंचे स्कूल. लेकिन शिक्षक रहे अनुपस्थित.

भारी बारिश के बाद भी बच्चे पहुंचे स्कूल. लेकिन शिक्षक रहे अनुपस्थित. 


पतलोट नैनीताल: चमोली के राजकीय प्राथमिक स्कूल में तेज बारिश होने के बाद भी बच्चों की पढ़ने की लगन मिट नहीं सकी. शनिवार को बारिश के चलते बच्चे तो स्कूल पहुंच गए लेकिन शिक्षकों नदारद रहे. जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. इस राजकीय प्राथमिक स्कूल में 64 बच्चे पढ़ते हैं. जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक तैनात किए गए हैं. शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद भी 17 बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल पहुंच गए, लेकिन वहां दोनों में से एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं था.
शिकायत मिलने पर बच्चों को उप शिक्षाधिकारी कमलेश्वरी मेहता ने पास ही के उच्च प्राथमिक स्कूल में वैकल्पिक तौर पर एक दिन के लिए बैठा दिया. उन्होंने बताया कि शिक्षक शंकर दत्त परगांई ट्रेनिंग के लिए बाहर गए हुए हैं. जबकि दूसरे शिक्षक चंद्रशेखर जलाल अपने मूल स्कूल कैड़ागांव गए हुए हैं. इसलिए स्कूल चलाने की जिम्मेदारी रवींद्र कुमार को दी गई थी लेकिन वह भी अनुपस्थित रहे. प्रधान विनोद कुमार द्वारा अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. एसएमसी अध्यक्ष तेज सिंह चिलवाल का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्रभारी को पहले भी कई बार लिखित रूप से बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
जिला पंचायत सदस्य मीना चिलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने चमोली प्राथमिक स्कूल में बच्चों की संख्या को देखते हुए शिक्षा विभाग से इसे आदर्श विद्यालय बनाने की मांग की थी. जिससे स्कूल को पांच शिक्षक मिल सकते हैं. अभिभावक संघर्ष समिति के संयोजक खड़क सिंह बर्गली का कहना है कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते ही सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है और निजी स्कूल फल फूल रहे हैं.

टिप्पणियाँ