हल्द्वानी: कुत्ते के मुंह में भ्रूण देख मचा हड़कंप. पुलिस ने भ्रूण को लिया कब्जे में. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

हल्द्वानी: कुत्ते के मुंह में भ्रूण देख मचा हड़कंप. पुलिस ने भ्रूण को लिया कब्जे में. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


हल्द्वानी: रामपुर रोड पर स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के आवासीय गेट के पास आठ माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. वहां एक कुत्ते के मुंह में भ्रूण देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लिया और अब उसकी जांच की जा रही है.
हल्द्वानी: कुत्ते के मुंह में भ्रूण देख मचा हड़कंप. पुलिस ने भ्रूण को लिया कब्जे में.
दरअसल शुक्रवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे मेडिकल स्टोर चलाने वाले कुछ दुकानदारों ने एक कुत्ते के मुंह में भ्रूण को देखा तो वह हैरान हो गए, उन्होंने मेडिकल चौकी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते के पास से भ्रूण को अपने कब्जे में ले लिया. जांच करने पर पाया कि भ्रूण का बायां पैर नहीं था और बदन पर मिट्टी लगी हुई थी. आसपास पूछताछ की गई लेकिन पता नहीं चला कि भ्रूण को किसने फेंका है. भ्रूण पर मिट्टी लगे होने के कारण पुलिस भ्रूण को कुत्ते की ओर से गड्डे से निकालने का अंदेशा लगा रही है.
जांच में यह भी पाया कि भ्रूण में दाएं पैर पर नीली स्याही लगी थी, जोकि अस्पतालों में नवजात के जन्म के बाद फुुट प्रिंट लेने के लिए लगाई जाती है. मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि भ्रूण का डीएनए सुरक्षित किया गया है, साथ ही आसपास के सभी अस्पतालों में भी जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि भ्रूण करीब आठ माह का है.

टिप्पणियाँ