हल्द्वानी: उधार सिगरेट ना देने पर दुकानदार पर फायरिंग. बाल बाल बचा दुकानदार
हल्द्वानी के राजपुरा चौकी क्षेत्र में एक दुकानदार के सिगरेट देने से इन्कार किया तो नशे में धुत युवक ने हवाई फायरिंग कर दी. पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
टनकपुर रोड चौराहे पर हिमांशु जायसवाल परचून की दुकान चलाते हैं. हिमांशु ने राजपुरा चौकी पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि शनिवार रात करीब नौ बजे वह अपनी दुकान में बैठा था. इसी दौरान धोबीघाट टनकपुर रोड निवासी हरदेश शर्मा वहां कार लेकर पहुंचा. हरदेश ने कार से उतरते ही तमंचे से दो हवाई फायर किए और उससे उधार में सिगरेट का डब्बा मांगने लगा. मना करने पर हरदेश गालीगलौज करने लगा. इतना ही नहीं जान से मारने की नियत से उस पर फायर झोंक दिया. इस घटना में हिमांशु बाल- बाल बच गया. राजपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर रात को वर्कशाप लाइन से हरदेश को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है. हरदेश द्वारा की गई फायरिंग में प्रयोग किया गया तमंचा बरामद कर उसे सील कर दिया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.