घर पर रह कर ही निपटाएं काम. बीएसएनएल प्रतिदिन देगा 5 जीबी डाटा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.
हल्द्वानी: पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाले कोरोना को रोकने के लिए हर जगह उपाय किए जा रहे हैं. भारत में भी इस महामारी से बचने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार द्वारा भी जनता को इससे बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्राहकों के लिए "वर्क टू होम" सेवा शुरू की है.
इसके तहत लैंडलाइन यूजर्स को प्रतिदिन पांच जीबी डाटा मुफ्त दिया जाएगा, वो भी 10 एमबीपीएस के साथ. बीएसएनएल ग्राहकों द्वारा यह प्लान एक माह के लिए दिया जाएगा. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक रोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर पर रहकर ही काम करें, जिससे हम संक्रमण से लड़ सकें. और घर से काम करने के लिये ग्राहकों को अधिक डाटा की आश्यकता होगी. इसके लिए बीएसएनएल की ओर से यह स्कीम निकाली गई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.