उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण को देखते हुए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन ने यह आदेश जारी किया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि अग्रिम आदेशों तक के लिए लिखित परीक्षा स्थगित की गई है.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 13 सौ से अधिक परीक्षा केंद्रों में 2 लाख 71 हजार से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं. छात्रों का 25 मार्च को अंतिम पेपर होना था, लेकिन शासन द्वारा 23, 24 और 25 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 15 मार्च 2020 के शासनादेश का हवाला देते हुए शिक्षा सचिव ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उनको इस संबंध में निर्देश हुआ है कि अग्रिम आदेशों तक के लिए परीक्षा को स्थगित किया जाए. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि उनकी शनिवार सुबह इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात हुई थी जिसके बाद परीक्षा को स्थगित कराने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की तरफ से निदेशक माध्यमिक शिक्षा को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के कारण परीक्षाओं को लेकर बच्चों के अभिभावकों व कक्ष निरीक्षकों द्वारा चिंता व्यक्त की जा रही है कि बच्चों की मनोदशा प्रभावित हो रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.