7 साल बाद निर्भया को मिला इंसाफ. सुबह 5:30 पर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया.

7 साल बाद निर्भया को मिला इंसाफ. सुबह 5:30 पर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया.


 निर्भया रेप केस के चारों दोषियों मुकेश सिंह, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर को 7 साल 3 महीने और 3 दिन बाद मौत की सजा दे दी गई है. सुबह ठीक 5.30 बजे इन तीनों को फांसी पर लटका दिया गया. निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक दिन में फांसी रुकवाने की सभी चालें नाकाम होने के बाद निर्भया के दरिंदे मौत से बचने के लिए आखिरी पल तक तिकड़म में लगे रहे.
7 साल बाद निर्भया को मिला इंसाफ. सुबह 5:30 पर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया.
हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के पर देर रात गुनहगारों के वकील रात डेढ़ बजे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के घर पहुंचे. उनकी याचिका पर रात ढाई बजे सुप्रीम कोर्ट खुला और जस्टिस आर भानुमति, जस्टिस अशोक भूषण और एएस बोपन्ना की पीठ द्वारा सुनवाई की गई. करीब 50 मिनट सुनवाई के बाद पीठ द्वारा फांसी पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी गई. कोर्ट ने कहा कि याचिका आधारहीन है. इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 5.30 बजे सात साल, तीन माह और तीन दिन बाद विनय श्रमा, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और मुकेश सिंह को फांसी पर लटकाने का रास्ता साफ हो गया. बृहस्पतिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की ओर से फांसी टलवाने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी.
7 साल बाद निर्भया को मिला इंसाफ. सुबह 5:30 पर चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया.
इसके बाद दोषियों के वकील ने फांसी की सजा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसे शीर्ष अदालत ने भी खारिज कर दिया. आज सुबह 5.30 बजे चारों ही दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया.
लंबे समय से इंसाफ की जंग लड़ रहीं निर्भया की मां आशा देवी ने दोषियों को फांसी होने के बाद कहा, 'हमारी बेटी आज इस दुनिया में नहीं है और नहीं वापस लौटेगी. उसके जाने के बाद हमने यह लड़ाई शुरू की थी. यह संघर्ष उसके लिए था, लेकिन हम अपनी और बेटियों के लिए भी इस लड़ाई को जारी रखेंगे. मैंने अपनी बेटी की तस्वीर गले से लगाया और कहा- आखिरकार तुम्हें इंसाफ मिल गया.'
निर्भया की मां ने सभी से अपील की है कि आज के इस ऐतिहासिक दिन को निर्भया दिवस के रूप में मनाया जाए.

टिप्पणियाँ