नैनीताल: चोरी करने दुकान में घुसे चोर को दुकान के अंदर ही किया बंद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: चोरी करने दुकान में घुसे चोर को दुकान के अंदर ही किया बंद. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


नैनीताल में स्थित गरमपानी खैरना बाजार में रविवार की देर रात तीन दुकानों का ताला तोड़कर एक चोर कि चोरी करने की कोशिश नाकाम हो गई. एक दुकान के मालिक ने चोर को दुकान का बाहर से शटर लगाकर चोर को अंदर ही बंद कर दिया. दरअसल डीएस जलाल देर रात बरात से वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी दुकान की लाइट ऑन देखी. साथ ही उन्होंने देखा कि उनकी दुकान का शटर भी आधा खुला हुआ है.
नैनीताल: चोरी करने दुकान में घुसे चोर को दुकान के अंदर ही किया बंद.
उन्होंने होशियारी दिखाते हुए बाहर से शटर को बंद कर दिया. जिसके बाद उनके साथ मौजूद कुछ लोगों ने खैरना पुलिस को मामले के बारे में बताया. पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान में बंद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. घटना से नाराज व्यापारी सोमवार को कोतवाली पहुंचे और घटना में शामिल और चोरों को भी पकड़ने की मांग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाजार क्षेत्र में लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका. वहीं पकड़ा गया युवक न तो पढ़ा लिखा है और न ही वह कुछ बोल पा रहा है. पुलिस ने स्थानीय इलाकों में युवक के बारे में पूछताछ की जिसके बाद कुछ मजदूरों ने थाने आकर युवक का नाम मतलिम बताया. मजदूरों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह अंधक पूर्णिया, बिहार का रहने वाला है. पकड़े गए युवक ने जिन दुकानों में चोरी की कोशिश की गई उनमें एक इलेक्ट्रॉनिक, एक कॉस्मेटिक और एक कपड़ों की दुकान है. इन तीनों दुकानों में से सिर्फ एक विजय इलेक्ट्रॉनिक के गल्ले से ही चार हजार रुपये गायब हैं. यह जानकारी स्वयं दुकान के मालिक विजय कुमार ने दी. वहीं चोरों ने कॉस्मेटिक दुकान का ताला तो तोड़ा पर वह शटर नहीं उठा पाए. खैरना चौकी प्रभारी आशा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी गई है. पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से भी कुछ भी बरामद नहीं हुआ. तहरीर मिलने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ