छुट्टी पर घर आए असम राइफल्स के जवान की अचानक मौत.
चंपावत: छुट्टी आए असम राइफल्स के जवान की तबीयत बिगड़ने से आचनक मौत हो गई. टनकपुर शारदा तट पर रविवार को जवान का अंतिम संस्कार किया गया. 22 फरवरी को चम्पावत स्थित पचपकरिया निवासी 11 असम राइफल्स का जवान प्रेम कुमार एक माह का अवकाश लेकर घर आया था.
शनिवार को अचानक जवान का स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद उसे खटीमा अस्पताल ले जाया गया. वहां से परिजन उसे हायर सेंटर लेकर जा रहे थे कि अचानक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जवान की मौत के बाद से उसके परिवार में कोहराम मचा है. जवान प्रेम कुमार के पिता रामी चंद भी पूर्व सैनिक रहे हैं. मृतक प्रेम कुमार अपने पीछे पत्नी निशा देवी सहित पुत्र मिनाल चंद और पुत्री ममता को छोड़ गए हैं. जवान की मौत पर जिला पंचायत सदस्य पुष्कर दत्त कापड़ी समेत अनेक ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. जवान प्रेम कुमार की अंत्येष्टि में असम राइफल्स के पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सेना मेडल प्राप्त रिटायर्ड सूबेदार मेजर गोपाल दत्त शर्मा, सचिव खड़क चंद समेत कई लोग शामिल हुए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.